आगरा, मई 28 -- पार्षद बंटी माहौर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नालों की सफाई की मांग की है। उनका कहना है कि नगर निगम का अभियान हवा हवाई चल रहा है। नाले गंभीरता से साफ नहीं हो रहे हैं। मानसून आने वाला है, लेकिन शहर के नाले अभी तक साफ नहीं हुए हैं। नाला सफाई का कार्य अप्रैल में ही हो जाना चाहिए था। हर साल की भांति फिर थोड़ी सी बारिश में ही शहर जलमग्न हो जाएगा। नालों की वजह से आगरा के तमाम व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाएगा। व्यापारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं। ऊपर से नगर निगम की वजह से नाले ना साफ होने से परेशान हैं। कई नाले तो ऐसे हैं, जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टेंडर भी हो चुका है, पर अभी तक उन पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। क्षतिग्रस्त होने की वजह से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। आगरा शहर के खूनी नाले पहले भी कई जान ले चुक...