मधेपुरा, जून 11 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी स्थित सभा भवन में मंगलवार को नवपदस्थापित एएनएम की बैठक आयोजित की गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 72 नवपदस्थापित एएनएम को कर्तव्य निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम अपने आवंटित एचएससी व एपीएचसी केंद्र पर नियमानुसार हर दिन समय से अपने काम का नष्पिादन करें। प्रभारी ने कहा कि समय समय पर दिए जाने वाले दिशा निर्देश का सही से अनुपालन करना है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अपने काम के प्रति समर्पित रहने का निर्देश दिया। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने कहा कि अपने केंद्र पर रहकर नियमित रूप से सेवा देना है और प्लानिंग के अनुसार जो काम दिए जाएंगे उसको समय...