फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय राज मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गीता को समय से इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। क्योंकि रात में जिस समय हादसा हुआ उस समय कोई मदद करने वाला भी नही था। सुबह 6 बजे 108 एंबुलेंस से घायल गीता को लोहिया अस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। गीता और जनपद मैनपुरी के चौथियाना मोहल्ले की गीता अपनी सास मिथलेश, बच्चे लक्षिका और पार्थ के अलावा परिजन नरेश, सुनीता आदि के साथ टेम्पो से पांचालघाट पर दशहरा स्नान करने आ रही थीं। टेपों में दस सवारियां थी। निसाई के एक निर्जन स्थान पर कार की टक्कर से टेंपो पलट गया। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ड्राइवर मौके से भाग गया था। इस वजह से काफी देर तक टेम्पो में ही गीता समेत सभी लोग फंसे रहे। बताया जाता है कि रात में करीब दो बजे के आ...