गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने गुरुवार को नया परिसदन भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें समिति अध्यक्ष सुरेश पासवान ने ग्रामीण विकास, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण व विशेष प्रमंडल समेत कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों से कार्य प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जिले में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की जानकारी ली। अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये और ग्रामीणों को लाभान्वित करें। उन्होंने यो...