कोडरमा, मई 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को समेकित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की। बैठक में अबुआ आवास योजना की प्रगति पर विशेष बल दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा जिन लोगों को अनुदान की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा चुकी है, वे यदि तय समय सीमा में आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करते हैं तो यह अंतिम स्पष्टीकरण माना जाएगा। इसके बाद संबंधित लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की जाएगी। आगे कहा कि मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित योजना के अंतर्गत आम बागवानी गड्ढा खोदो अभियान की प्रगति पर भी विशेष बल दिया गया है। योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्राथमि...