जौनपुर, सितम्बर 3 -- जफराबाद, संवाददाता। नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने कस्बे के रामपुर वार्ड में चल रहे सीसी रोड के निर्माण का औचक निरीक्षण किया। काम की गुणवत्ता को देखा। कार्य कर रहे लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने कार्य करवा रहे सम्बंधित फर्म के ठेकेदार को बारिश को देखते हुए समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। चेयरमैन ने बताया कि उक्त मार्ग पर सीसी रोड की अति आवश्यकता थी। स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए इसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस सीसी रोड के बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मिठाई लाल प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, डक्कू सिंह, मिथुन प्रजापति, कैश खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...