संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने कहा है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत भरे जा रहे गणना प्रपत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा कर दें। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्यक्रम चल रहा है। इसके लिए जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को समस्त मतदाताओं में वितरण कर दिया गया है। सभी मतदाता गणना प्रपत्र भरकर अपने से संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं । उन्होंने बताया कि गणना मिलने के बाद बीएलओ ऐप के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के नियत तिथि तक डिजिटलाइज्ड करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेबताया कि सभी मतदाता यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिनका नाम एक से अधिक स्थान पर मतद...