मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय चौकियां में सोमवार को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद ने किया। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि समय-समय पर विद्यालय आकर पठन-पाठन प्रक्रिया का निरीक्षण कर सलाह देते रहे। इस दौरान अभिभावकों को टीएलएम किट एवं विद्यालय में संचालित शिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। बच्चों को घरेलू काम से दूर रखकर नियमित विद्यालय भेजने का आह्वान किया। अभय कुमार, उज्ज्वल प्रकाश, प्रशांत कुमार, गायत्री देवी, बच्ची देवी, कमल देवी, ब्यूटी कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...