हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। जनपदीय टास्क फोर्स के अंतर्गत एमडीएम निपुण भारत मिशन व ऑपरेशन कायाकल्प आदि को लेकर समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की। डीएम ने लम्बित अवशेष कार्यों को मानक के अनुरूप तत्काल गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट ऐप पर अपलोड की जाए। स्वयं सहायता समूहों को दूध, फल, मसाले आदि की आपूर्...