मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- किशनी। ब्लॉक किशनी क्षेत्र में ओंग चौराहा रोड पर ओंग गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला एकता पत्नी सागर यादव निवासी उमरदा जनपद कन्नौज अपनी बहन के घर ओंग गांव जा रही थीं। इसी दौरान ओंग चौराहा के समीप अचानक उनकी बाइक फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 102 एंबुलेंस (यूपी 32 एफजी 1366) तत्काल मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस टीम में तैनात ईएमटी नरेश चंद्र और पायलट श्यामवीर ने तत्परता दिखाते हुए स्ट्रेचर की सहायता से घायल महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ईएमटी ने ईआरसीपी डॉ. सत्या से परामर्श लेकर दर्द निवारक इंजेक्शन दिया और घायल को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी पहुं...