बदायूं, मई 8 -- डीएम अवनीश राय के निर्देश पर कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सीडीओ केशव कुमार ने कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। सीडीओ ने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। सीडीओ ने कहा कि 1860 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे जल जीवन मिशन ग्रामीण का कार्य दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सीडीओ के संज्ञान में लाया गया कि जनपद में 857 ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं, जिनमें से 303 पूर्ण हो गए हैं। वर्तमान में 1444 राजस्व ग्रामों में से 791 ग्रामों में पानी पहुंचाया जा रहा है। पूर्व से संचालित 29 परियोजनाएं बिजली से चलाई जा रही हैं। 828 परियोजनाओं सोलर व जनरेटर के माध्यम से चलाई जाएगी। 151 परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं। हर घर जल के तहत 384 ग्रामों का प्रमाणीकरण कराया जा चुका है। सीड...