गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के गिरिडीह स्थित आवासीय कार्यालय में शनिवार को जिलेभर के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने की। बताया गया कि 13 नवंबर को जिले के प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर रांची में होना है। उसमें शत-प्रतिशत उपस्थिति कैसे हो, इस पर मंथन किया गया। 25 नवंबर तक जिलेभर के तमाम पंचायत कमेटियों का गठन और बीएलए की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे जोड़ा जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने सभी से आग्रह किया कि समय पर संगठन सृजन का कार्य पूर्ण करें, ताकि हमें जन-जन तक पहुंचने में आसानी हो और हम जनसमस्यों को हल करने की ओर आगे बढ़ सकें। पार्टी को ग्राम स्तर तक मजबूत ...