भभुआ, फरवरी 14 -- नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कहा कि हर वर्ष बजट पेश होता है। करोड़ों रुपयों की योजनाएं बनती है। लेकिन, हमारा वेतन कभी समय पर नहीं मिलता है। इस कारण हमेशा हमलोगों को परेशानी होती है। वेतन बकाया रहने के कारण ही उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ता है। वार्षिक बजट में उनका वेतन भुगतान समय पर करने का प्रबंध किया जाना चाहिए। उन्हें इतनी राशि भी नहीं मिलती, जिससे वह आसानी से अपने घर-परिवार का खर्च चला सकें। जब उनका दो-तीन माह का वेतन बकाया रह जाता है, तब उन्हें दूसरे से कर्ज लेकर घर का खर्च चलाना पड़ता है। दुकानदार भी उधार में राशन नहीं देते हैं। अन्य घरेलू चीजें वह नहीं खरीद पाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...