कटिहार, नवम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) के अंतर्गत अब समय पर रिपोर्ट नहीं देने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई तय है। राज्य मुख्यालय से मिले ताजा आदेश में कहा गया है कि जो स्कूल प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भोजन वितरण का विवरण दर्ज नहीं करते, उन्हें उस दिन का परिवर्तन मूल्य (भोजन का भुगतान) नहीं दिया जाएगा। आदेश के बाद कटिहार जिले में भी शिक्षा विभाग ने निगरानी कड़ी कर दी है। सनद रहे कि मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कार्य दिवस में सभी विद्यालयों को अपराह्न 4 बजे तक ई-शिक्षाकोष पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई विद्यालय देर रात तक रिपोर्ट दर्ज करते हैं, यहा...