गुमला, अक्टूबर 13 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में रविवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घाघरा ने पीडीएस से जुड़े सभी दुकानदारों के साथ आपूर्ति संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में माह सितंबर 2025 के लिए चावल और एनएफएसए के तहत राशन वितरण की स्थिति का विश्लेषण किया गया। साथ ही जून 2025 के चना दाल वितरण, वर्ष 2024-25 की सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का वितरण, तथा राशन कार्डों में ई-केवाईसी और आधार सीडिंग की प्रगति पर भी चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान सामने आया कि सितंबर 2025 के लिए 12 दुकानदारों का एनएफएसए राशन वितरण प्रतिशत 90 प्रतिशत से कम था। प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने इन दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित वितरण, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग जैसे कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएं।उन्हों...