चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर। समय पर राशन नहीं मिलने के कारण गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधायक सुखराम उरांव से डीलर की शिकायत की। बताते चलें कि पदमपुर पंचायत के मेरमेरा गांव के राशन डीलर सारथी प्रधान द्वारा अनाज का वितरण किया जाता है। लेकिन जनवरी माह में 27 से 29 तक राशन दुकान बंद था। इस कारण लाभुक राशन का उठाव नहीं कर सके। गुरुवार को सभी कार्डधारी एकजुट होकर विधायक सुखराम उरांव के पास पहुंचे और समस्या को रखा। ग्रामीणों की समस्या को सुनने के पश्चात विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि गरीबों के बीच समय पर अनाज का वितरण नहीं करना गलत है। वहीं अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्डधारियों की समस्याओं से अवगत हुए और उसके निदान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...