आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा कराने के निर्देश दिए। उप संचालक (चकबंदी) ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद के चार गांवों उबारपुर लखमीपुर, गहजी, इदिलपुर, कनैला कनहट का धारा- 52 का प्रस्ताव चकबंदी निदेशालय भेज दिया गया है। शेष गांवों का काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ग्राम देवारा कदीम एवं बलिया कल्यानपुर का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। चकबंदी अधिकारियों द्वारा 20 वर्ष से अधिक समय से विचाराधीन वादों का निस्तारण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए कहा। उन्होंने समस्त चकबंदी अधिकारियों को चकबंदी ...