फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- फर्रुखाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक ने परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की मांग उठायी है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बच्चे परेशान हो रहे हैं। उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विद्यालयों में बिजली के भी पर्याप्त इंतजाम नही है। पेड़ भी नही हैं। ऐसे में विद्यालय का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाये। मांग करने वालों में जिला मंत्री प्रवेश सिंह राठौर भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...