जमुई, अप्रैल 9 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 11 अप्रैल को जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'बिहार बदलाव रैली' को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने प्रदेश में बदलाव की जरूरत और पार्टी के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में मौजूदा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस बदलाव की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। 11 अप्रैल को आयोजित यह रैली बिहार के हर नागरिक के लिए एक नई आशा की किरण होगी। इस रैली के माध्यम से हम प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बढ़ते अपराध और अन्य गंभीर मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। जन सुराज पार्टी ने सभी...