सहरसा, दिसम्बर 4 -- पतरघट, एक संवाददाता। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बुधवार को किशनपुर पंचायत सरकार भवन सहित स्कूलों का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने किशनपुर पंचायत सरकार भवन पहुंचकर आरटीपीएस एवं अन्य सभी कार्यो का जायजा लेते पंचायत सचिव सहित कार्यपालक सहायक को आवश्यक निर्देश दिया। तथा कहा कि आम लोगों का सहुलियत के लिए सभी कार्यो का निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। वहीं बगल के उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में क्लास रूम पहुंच कर छात्र-छात्राओं से पठन पाठन से संबंधित जानकारी लिया। तथा छात्र छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के लिए टिप्स दिया। मौक पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अरविन्द कुमार, पंचायत सचिव अभिषेक कुमार मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...