गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने झारखंड लाइवलीहूड प्रमोशनल सोसाइटी अन्तर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीवीएम द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन से जेएसएलपीएस के तहत योजनाओं तथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जानेवाले क्रेडिट लिंकेज, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहूड प्रोग्रेस, फार्म व नन फार्म लाइवलीहूड, पलाश मार्ट सहित अन्य कार्यों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर डीसी ने बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...