जहानाबाद, मई 13 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं योजनाओं के कार्यं में सुधार हेतु चर्चा की गयी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी ने कहा कि आयोजित बैठक का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी ओम प्रकाश ओमपुरी समेत कइ विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...