बदायूं, मार्च 19 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षकों के सामूहिक मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया है।सोमवार को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मालवीय अध्यापक आवास गृह पर बैठक की। सभी पदाधिकारियों की सहमति से मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों की समिति को शैक्षिक संगठन समन्वय समिति का नाम दिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को समन्वय समिति का संयोजक, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेमानंद शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक दुष्यंत रघु...