कौशाम्बी, जनवरी 25 -- जनगणना-2027 को लेकर शासन संजीदा नजर आ रहा है। इस बावत जिले स्तर पर जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति का गठन करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। शासन का पत्र मिलने के बाद समिति के गठन, प्रशिक्षण आदि की तैयारी शुरू हो गई हैं। मुख्य सचिव शासन शशि प्रकाश गोयल ने हाल ही में जिले के जिम्मेदारों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि जनगणना 2027 कराए जाने के लिए जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की गठन कराना सुनिश्चित करें। समिति में डीएम अध्यक्ष रहेंगे जबकि मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, एडीएम संयोजक, बीएसए, डीआईओ एनआईसी, डीईएसटीओ, डीपीआरओ सदस्य के रूप में नामित होंगे। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी व जनगणना कार्य निदेशालय प्रतिनिधि भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किय...