भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर। समन्वय समिति के रजत जयंती समारोह के आयोजन को लेकर मंगलवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान आयोजन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी की सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत होगी। उद्घाटन अमरनाथ भाई करेंगे। सम्मेलन दो सत्र में चलेगा, जिसमें 40-50 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में डॉ फारूक अली, ऐनुल होदा, संजय कुमार, वासुदेव भाई, मो. तकी अहमद जावेद, रूपा रानी शाहा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...