दरभंगा, मई 26 -- दरभंगा। राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव के आवास पर रविवार को इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि विस क्षेत्र स्तर पर 30 मई तक समन्वय समितियों का गठन करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्णय लिया गया कि जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए 30 मई को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दयानंद पासवान, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी, बैद्यनाथ यादव, माले अंचल मंत्री शिवकुमार सिंह, सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...