श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को योजना के संचालन के लिए शासनादेशों के अनुरूप सभी कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से फेज-05 के सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हु...