कानपुर, अगस्त 6 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में फाइलेरिया अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। 10 अगस्त से शुरू होने वाले अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायतीराज, आईसीडीएस, नगर निकाय, बेसिक शिक्षा और अन्य विभागों के बीच पूर्ण समन्वय रहे। अभियान के प्रत्येक चरण की निगरानी सुनिश्चित की जाए। फाइलेरिया जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए जनपद में 10 अगस्त से व्यापक दवा सेवन अभियान प्रारंभ किया जाएगा। अभियान में 25 लाख 25 हजार 950 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 2021 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर दवा देंगी। यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में फाइलेरिया के 4605 रोगी चिन्हित हैं। दवा सेवन से इ...