बक्सर, मई 24 -- प्राथमिकी दर्ज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 09 मई को घटी घटना पिता ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को शादी की नियत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 09 मई की है, लेकिन प्राथमिकी दो सप्ताह बाद शुक्रवार को दर्ज करायी गई। आरोप है कि घटना के दिन पड़ोस में एक तिलक समारोह था, जिसमें आरोपी युवक आया था और मौका पाकर युवती को साथ लेकर फरार हो गया। इस बीच परिजन युवती को वापस बुलाने के काफी प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में किसी अनहोनी को भांप युवती के पिता ने प्रेमी के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार घटना के दिन पीड़ित के पड़ोस में एक तिलक समारोह था, जिसमें आरोपी युवक आया हुआ था। ति...