झांसी, जनवरी 13 -- बबीना थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव बघेरा के पुरवा पंचमपुरा में समधी के बाद यहां अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार का उसका शव खेत पर मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली के रहने वाले हुकुम सिंह राजपूत (55) सोमवार को अपने बेटे बृजेश राजपूत की ससुराल बबीना के गांव बघोरा के पुरवा पंचमपुर आए हुए थे। रात को समधी विजय राजपूत के साथ खेत पर गए। वहां दारू मुर्गा पार्टी हुई। इसके बाद किसी को कुछ पता नहीं। मंगलवार को जब लोग नींद से जागे तो हुकुम सिंह मृत अवस्था में पड़ा था। जिससे वहां हड़कंप मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। विजय राजपूत ने बताया कि रात सर्दी अधिक थे। तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई होगी। वहीं घटना के ब...