गंगापार, मार्च 2 -- क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नदारद है।निजी दुकानों पर यूरिया चार सौ से पांच रूपये प्रति बोरी बिक रही हैं। इससे किसान परेशान हैं। महंगे दामों पर बिक रही यूरिया की जानकारी होने के बाद भी कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए है। किसान सेवा सहकारी समिति करछना, साधन सहकारी समिति रोकड़ी, पथरहिया, भगेसर देहली, डीहा, बसही, पुरैनी आदि समितियों बीते दो महीने से यूरिया खाद नदारद है। जिसका फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने पिछेती गेहूं की फसल के लिए अंतिम बार छिड़काव करने के लिए महंगे दाम पर यूरिया खरीदनी पड़ रही है। साथ ही महाकुम्भ में भार वाहनों के आवाजाही न होने से खाद की किल्लत भी बढ़ गई थी।लेकिन अब बाजार में खाद उपलब्ध होने के बावजूद मंहगे दाम पर बेची जा रही है।उधर महाकुम्भ के चलते बढ़े जरूरी सामान के द...