बोकारो, जनवरी 15 -- जरीडीह बाजार। जरीडीह बाजार के समाजसेवी अनिल अग्रवाल के द्वारा हाल ही में संपन्न हुए 21 जोड़े का सामूहिक विवाह तथा समाज में लगातार अग्रणी भूमिका निभाने पर आवासीय कार्यालय में पहुंचकर समता सैनिक दल के द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सचिव चंदन सिंह गौतम ने कहा कि अनिल अग्रवाल ने पिछले कई दशकों से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा को अपना जीवन-लक्ष्य बनाया। समाज के वंचित, पीड़ित और उपेक्षित वर्ग के लिए निरंतर कार्य किया और अपने कर्मों से यह सिद्ध किया कि कोई भी व्यक्ति सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत कर सकता है। उनका योगदान केवल कार्यों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को सेवा, संवेदना और जिम्मेदारी का मार्ग दिखाया। समता दल के कंचन गौतम प्रदेश अध्यक्ष बबलू सिंह पलामू जिला अध्यक्ष रमेश सिंह सचिव प्रमिला कुमा...