मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुशहरी। समता पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रह्लादपुर निवासी वयोवृद्ध रामनिरंजन शाही (92) का बुधवार की सुबह अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे अनुसूचित जाति उच्च विद्यालय पोखरौरा के प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। निधन पर जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, शैलेश कुमार शैलू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार नन्हे, लखींद्र साह उनके आवास पर पहुंचकर जदयू का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने प्रखंड चौक स्थित श्मशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद अमित कुमार, भाजपा नेता अधिवक्ता अरविंद कुमार, अधिवक्ता दिलीप कुमार, सतीश कुमार बाबा, रवि परासर, संचित शाही, सुरेश शाही, शंभू श...