नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज ने मुख्यमंत्री युवा योजना को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ करार किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करना और आवश्यक संसाधनों तक उनकी पहुंच बनाना है। इसके तहत विभिन्न विभागों में जागरुकता कार्यक्रम और ऑन-कैंपस सहायता केंद्र स्थापित होंगे, जिससे पात्र छात्रों को 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...