कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मकदूमपुर काजी गांव की गीता देवी पत्नी सहादेव ने बताया कि शुक्रवार की रात पड़ोसी शारदा प्रसाद अपनी बेटी रामपति देवी, पूनम, दामाद मुकेश व समधी समेत कई अन्य लोगों के साथ उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा। आरोपियों ने पुराने मुकदमे में सुलह नहीं करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...