प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी अशोक कुमार सरोज ने पु्लिस को तहरीर दी। 13 जून को करीब एक बजे उसका उसकी पत्नी अंतिमा से झगड़ा हो गया। झगड़े को लेकर उसके घर पर समझौता हो रहा था लेकिन बात नहीं बनी तो उसके ससुरालवालों ने उसे अपने घर साल्हेपुर बुलाया। आरोप है जैसे ही वह ससुराल पहुंचा ससुरालवाले उसे गालियां देते हुए पीटने लगे। बीच बचाव करने दौड़ी उसकी बहन पुष्पा को भी मारा पीटा। पीड़ित अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने उसके साले आदित्य कुमार, ससुर राजकरन, पत्नी अंतिमा और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...