गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- मोदीनगर। फरीदनगर निवासी चांदनी ने बताया कि मानकी निवासी अबरार से 100 गज का प्लॉट लिया था। प्लॉट को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा। आरोप है कि अबरार ने सोमवार को समझौते के लिए चांदनी को अपने घर बुलाकर मारपीट की। डंडा मारकर पीड़िता का सिर फोड़ दिया। किसी तरह महिला पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर पर अबरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनकी तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...