कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- कड़ा धाम के कुबरी घाट निवासी अवैश पुत्र मो. मकबूल ने बताया कि 17 अप्रैल की रात उसके भाई समीर का बारात में डांस के दौरान पड़ोसी युवकों से झगड़ा हुआ था। उस वक्त समझौता करा दिया गया था। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार को विपक्षी सगे भाई सल्मान, छोटू, शकील व गोल्ले उसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बहन आफरीन को भी पीटा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...