पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला तिगड़ी निवासी अजीम पुत्र सगीर अहमद ने कोर्ट के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 21 जून 2025 को रात करीब आठ बजे वह अपने भाई तसलीम के साथ मोहल्ले में स्थित एक मजार पर प्रसाद चढ़ाने गया था। दोनों लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाकर टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। चालक को उसके भाई ने पकड़ लिया। उसके भाई का जिला अस्पताल में उपचार चला। बाइक चालक ने खर्चा देने की बात कहकर समझौता कर लिया था। इसके बाद खर्चा देने की बात से मुकर गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...