नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर तमाम तरह की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। अमेरिका जल्द ही समझौते को लेकर कोई ऐलान कर सकता है या फिर 9 जुलाई तक 26 फीसदी आयात शुल्क पर लगी रोक को आगे बढ़ाने का फैसला ले सकता है। हालांकि ज्यादा संभावना इस बात की जताई जा रही है कि अमेरिकी शुरूआत में अंतरिम द्विपक्षीय व्यापार समझौते की भी घोषणा कर सकता है यानी जिन क्षेत्रों में समझौता वार्ता पूरी हो गई है और दोनों पक्षों में सहमति बन गई है, उनको लेकर ऐलान किया जा सकता है। बाकी मुद्दों पर वार्ता को जारी रखा जाएगा। समझौता वार्ता से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि अमेरिका जल्द समझौते को लेकर कोई फैसला ले सकता है, लेकिन कई मुद्दों पर अभी तक दोनों पक्षों के बीच में अंतिम सहमति नहीं बनी है। इसलिए जिन म...