गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- मोदीनगर। एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि दो साल पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। युवती का आरोप है कि दो दिन पहले ड्यूटी से आ रही थी। रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और समझौता करने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपियों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट कर घायल भी कर दिया। पुलिस ने दुर्गेश और देवश के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...