गंगापार, नवम्बर 19 -- उतरांव थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी विद्यालय के प्रधानाचार्य को गांव के ही हत्या आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित प्रधानाचार्य ने थाना उतरांव में बुधवार को तीन के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। दुघरा गांव निवासी बलवंत सिंह का सलेमपुर में निजी इंटर कॉलेज है। बुधवार सुबह कार से कॉलेज जा रहे थे। गांव के बाहर पिता के हत्यारोपी ने उनके कार पर पहले लकड़ी का डंडा फेंक दिया व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। एक वर्ष पहले बलवंत सिंह के पिता पूर्व प्रमुख राधेश्याम पटेल की भूमि विवाद को लेकर चलती बाइक में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी। जमानत से छूटने के बाद आरोपी अब धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...