बागपत, अगस्त 21 -- टीकरी कस्बे में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट को लेकर चल रहा सफाई कर्मियों का धरना आपसी समझौता के बाद समाप्त हुआ। टीकरी कस्बे में मंगलवार को सफाई नायक गौरव व सफाई कर्मी गीता ने कस्बे के ही बबलू, योगेंद्र पर मारपीट का आरोप लगा सफाई कार्य बंद कर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया था। बुधवार को सफाई कार्य बंद रखा गया। बाद में चेयरपर्सन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता करा दिया। जिसके बाद सफाई कर्मी धरना समाप्त कर काम पर लौट गए। उपेंद्र राठी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया जिसके बाद सफाई कर्मी काम पर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...