सोनभद्र, जून 11 -- अनपरा,संवाददाता। मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के अदालत में चल रहे मामले में समझौता नही करने पर आंख फोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला थाने पहुंचा है। पीड़ित सूरज कुमार त्रिपाठी पुत्र प्रेम सागर तिवारी की शिकायत पर अनपरा पुलिस ने आरोपी अंकित कुमार सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह वार्ड क्रमांक 11 टैगोर नगर अनपरा और अभिषेक जायसवाल पुत्र सूर्य प्रकाश जायसवाल एचएससीएल वार्ड क्रमांक 16 तिलक नगर के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 352 और 351-2 में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित सूरज कुमार का आरोप है कि वह बीते 25 मई को अपने मित्र अनिल सिंह के साथ बीना से घर वापस आ रहा था तभी लैंको अनपरा सी बिजलीघर के सामने दोनों आरोपियों ने बीते आठ मार्च 2022 के मुकदमें में समझौता करने को कहा। मेरे कहने पर कि मामला अदालत मे है,तो दोंनो ...