पीलीभीत, अगस्त 31 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी रूपकिशोर ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके गांव के राकेश कुमार व अजय कुमार का बंटवारा को लेकर घर में विवाद चल रहा था। 25 अगस्त को शाम सात बजे इसी बात को लेकर उक्त दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया। जिस पर वह समझौता कराने के लिए गया। वहां पर अजय कुमार उसकी पत्नी गायत्री देवी,खेमकरन व विनोद कुमार ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...