सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार शाम एक व्यक्ति पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया गया। ग्राम निवासी गिरीश नारायण निषाद ने आरोप लगाया कि गांव का ही अरमान उनके घर के पास झांकता था। 16 जुलाई की शाम जब गिरीश ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह भड़क उठा और गाली-गलौज पर उतर आया। इसी दौरान अरमान के दादा असफाक भी मौके पर पहुंच गए और धमकी देते हुए गिरीश से हाथापाई करने लगे। इसी बीच अरमान ने ईंट से सिर पर हमला कर दिया। जिससे गिरीश लहूलुहान हो गए। जिनका इलाज दोस्तपुर सीएचसी में किया गया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...