लखीसराय, अप्रैल 17 -- चानन, निज संवाददाता। डा. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल 2025 को चानन ब्लॉक के महेालेटा, लाखोचक, खुटूकपार, इटौन एवं मलिया पंचायत के अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में शिविर लगाया जायेगा। शिविर में लोगों की भीड़ ज्यादा हो इसके लिए बीडीओ प्रिया कुमारी, बीडब्लूओ गौतम कुमार द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया। बीडीओ ने कहा कि यह शिविर अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के लोगों के लिए होगा। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना, साथ ही अभियान के दौरान जो छूट गए है, उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विभिन्न ...