बेगुसराय, मई 25 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए भीम समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के एक मात्र पंचायत पहसारा पूर्वी के पीर नगरमें विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो रीजवान ने बताया कि पहसारा पूर्वी पंचायत के पीर नगर के महादलित मुहल्ला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसके पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी। शिविर के तैयारी के पूर्व 29 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11 का निष्पादन किया। लंबित 18 आवेदन को संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु भेजा गया है। शिविर में एक भी आवेदन नहीं आया। मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय,राजस्व अधिकारी अ...