बेगुसराय, अप्रैल 20 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पिढौली पंचायत में विशेष विकास शिविर का निरीक्षण एसडीएम राकेश कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राकेश कुमार ने शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य लाभुकों से सीधे संवाद किया। एसडीएम द्वारा उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचे। समग्र सेवा अभियान सामाजिक समावेशन और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आवास योजना की स्वीकृति पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति और स्वरोजगार योजनाओं सहित कई लाभार्थियों द्व...