खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में डीआईजी बेगूसराय के निर्देश पर चलाये गए विशेष समकालीन अभियान में 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे 20 वारंटी शामिल हैं। बुधवार को पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार से मिली जानकारी 44 जमानतीय व 78 अजमानतीय मामले का भी निष्पादन किया गया। वही सात कुर्की के सात मामले के निष्पादन के अलावा 62 हजार 500 रुपये वाहन चेकिंग में वसूले गए। वही एक अपहृता को बरामद किया गया। साथ ही 386 लीटर विदेशी व पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई। एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...